Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च कर दिया
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च कर दिया
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिल रही है। वहीं, इसके मिड और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। बताया जा रहा है कि यह फोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हुए था .
Mi 10i फोन को पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Mi 10i को 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से Amazon India, Mi.com, Mi Studio Stores और Mi Home से खरीद सकेंगे ।
Xiaomi mi 10i launched
लॉन्च ऑफर के तहत 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट्स मिलेंगे और 2 हजार रुपये की छूट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगी, साथ ही EMI ऑफर भी मिलेगा।
Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा
दावा किया जा रहा है की यह फोन Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। लेकिन कंपनी का कहना है कि यह भारतीय मार्केट के लिहाज़ से कस्टमाइज़ होगा, जिसमें ‘10i’ का ‘i’ ‘इंडिया’ के लिए दिया गया है
। इसके अलावा संभवाना जताई जा रही है कि भारतीय मार्केट को देखते हुए इस स्मार्टफोन में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन ब्रांड-न्यू सेंसर के साथ दस्तक देगा।
Mi 10i specifications (teased, expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है । इसमें ब्रांड न्यू, बड़ा सेंसर दिया गया है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सबसे ज्यादा एडवांस होगा। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जाएगा। मी 10आई में हाई-रिफ्रेश रेट भी मौजूद होगा।