UP में सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का ऐक्शन बाराबंकी में हटाई गई ‘पकरिया पेड़ वाली’ मजार

न्यूज़
UP में सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का ऐक्शन बाराबंकी में हटाई गई ‘पकरिया पेड़ वाली’ मजार
UP में सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार का ऐक्शन बाराबंकी में हटाई गई ‘पकरिया पेड़ वाली’ मजार

यूपी में सार्वजनिक स्थानों से अवैध धार्मिक स्थल हटाने के आदेश के बाद योगी सरकार ऐक्शन (Yogi government’s action) में आ गयी है। बाराबंकी में प्रशासन ने शनिवार को सड़क के बीचों-बीच बनी मजार को हटवाया। आपसी सहमति के बाद आधी रात को तहसील फतेहपुर शहर के बीच बनी UP के बाराबंकी में हटाई गई ‘पकरिया पेड़ वाली’ मजार, रात में ही प्रशासन ने जमीन समतल कर दी

कोर्ट और सरकार का आदेश दो दिन पहले आया था

उत्तर प्रदेश में सड़क का अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थानों को हटाने के मामले में योगी सरकार (Yogi government’s action) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सख्त नज़र आ रही है। इसी क्रम में बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे के मुख्य मार्ग और मुंशीगंज बाजार में सड़क के बीचों-बीच स्थित सालों पुराने ‘पकरिया पेड़ वाली’ मजार को हटा कर कहीं और शिफ्ट कर दिया गया। प्रशासन ने शनिवार (मार्च 13, 2021) की रात ये कार्यवाही की।

इससे पहले वहाँ फतेहपुर एसडीएम पंकज सिंह ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई। उसके बाद स्थानीय लोगों और प्रबुद्ध जनों को भरोसे में लिया गया। उसे बातचीत की गई। ये पूरी प्रक्रिया देर रात की गई, ताकि कोई तनाव न उत्पन्न हो।

शिफ्टिंग को लेकर SDM और CO की संयुक्त अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में सभासदों, व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक भी हुई। SDM पंकज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों व रास्तों से ऐसे स्थान व अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश है।

स्थानीय लोगों ने कहा मजार शिफ्ट किए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मजार और पेड़ को हटा कर कहीं और शिफ्ट किए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल, देवा से महादेवा व तराई क्षेत्रों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पेड़ व मजार होने से इसकी दोनों तरफ सड़क संकरी हो गई थी। 80 साल पुराना पेड़ भी एक तरफ झुक चुका था। इस कारण वहाँ आए दिन ट्रैफिक जाम लगता था और लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी।

पेड़ की टहनियाँ आसपास बने दुकानों और घरों पर फ़ैल गई थीं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा था। इस पेड़ के गिरने से आसपास के मकान ध्वस्त भी हो सकते थे। वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व ईओ नगर पंचायत पेड़ की आयु पूरी होने व जनहित में इसे तत्काल हटाने की रिपोर्ट प्रशासन को पहले ही सौंप चुके थे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मजार को स्थानीय ईदगाह मैदान में रखा गया। वहीं मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया।

ईदगाह के पास स्थापित की जाएगी मजार

बैठक में पूर्व चेयरमैन मो.मशकूर व व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा ने भागीदारी की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मजार को ईदगाह के पास स्थापित किया जाएगा।