Amazon Prime Day 2020 Sale: 6th and 7th August

न्यूज़
Amazon Prime Day 2020 Sale: 6th and 7th August
Amazon Prime Day 2020 Sale: 6th and 7th August

Amazon ने प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale 5 August 12 a.m to 7 August 12 a.m) की शुरुआत 48 घंटो के लिए कर दी है

कोरोना संकट के बीच Amazon ने प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) की शुरुआत गुरुवार (5 August की रात 12 बजे से शुरू हो चुकी है) से कर दी है।

इस महामारी की वजह से दुनिया भर में बिजनेस काफी अफेक्ट हुआ है। अमेजॉन प्राइम डे 2020 भारत में चौथी बार ऑर्गनाइज़ की जा रही है। यह सेल अगले 48 घंटों ( 7 August की रात 12 बजे तक चलेगी.) तक चलेगी।

जिसमे Prime members को पूरे दो दिन खरीदारी करने का शानदार मौका मिलेगा। इस बार सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्राॅनिक और होम एप्लाॅयंस (Smartphone, Electronic and Home Appliance) में काफी छूट मिल रही है।

प्राइम डे ( Prime Day Sale) के माध्यम से नियमित अंतराल पर शुरू होने वाले नए सौदों के साथ, प्राइम मेंबर्स (Prime members) Smartphones, Consumer Electronics, TV, Appliances, Amazon Devices, Fashion & Beauty, Home & Kitchen, Everyday Essentials etc. कई कैटेगरी में खरीददारी कर सकते हैं।.

 

प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) में 100 से ज्‍यादा छोटे और मझोले कारोबारियों (Small and Medium Traders) ने अपने 1,000 से ज्‍यादा नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं.

इस बार प्राइम डे सेल के दौरान Amazon छोटे और मझोले कारोबारियों (Small and Medium Traders) के लिए बड़ा बिसनेस प्लेटफार्म (Business Platform) ले कर आया है।

जिसका इन छोटे और मझोले कारोबारियों (Small and Medium Traders) को भी बेसब्री से इंतजार था. इस प्राइम डे सेल में देश के 100 से ज्‍यादा छोटे और मझोले कारोबारियों ने अपने 1,000 से ज्‍यादा नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं.

कोरोना संकट के बीच छोटे कारोबारियों के लिए है ग्रैंड ईवेंट

देश के छोटे और मझोले कारोबारियों ने काफी मेहनत के साथ प्राइम डे सेल में अपने नए प्रोडक्ट्स लांच करने की तैयारी की है. इस बार हेल्थ एंड पर्सनल केयर, ब्यूटी, ग्रोसरी, और होम प्रोडक्ट्स समेत 17 कैटेगरी में 1,000 से ज्‍यादा प्रोडक्ट्स लांच किए गए हैं.


कोरोना महामारी की वजह से घटते कारोबार से चिंतित छोटे कारोबारियों के लिए ये ग्रैंड इवेंट बड़ा मौका ले कर आया है.

अगर आप हैंडीक्राफ्ट (Handicrafts), अगर आप हैंडीक्राफ्ट (Handicrafts),के शौकीन है तो प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) में आपको हैंडीक्राफ्ट (Handicrafts), आदिवासियों के बनाए उत्‍पाद (Tribe Products), ज्वेलरी या मिट्टी के बर्तन खरीदने का बेहतरीन मौका भी मिलेगा

जिसके लिए आपको Amazon के सहेली और कारीगर प्रोग्राम के तहत काफी प्रोडक्ट्स सेल में दिखेंगे . पिछले साल के मुकाबले इस बार छोटे-मझोले कारोबारी और स्टार्टअप्स मिलकर दोगुना तक ज्‍यादा नए प्रोडक्ट्स सेल में पेश कर रहे हैं. इससे उन्‍हें कोरोना संकट के बीच अपने कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका मिल रहा है.

अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) खरीद सकते ये खास प्रोडक्‍ट्स भी

अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) लोकल शॉप, लॉन्चपैड, सहेली और कारीगर प्रोग्राम के जरिये कारोबार करने वाले अमेजन सेलर्स के यूनीक प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. मेंबर्स के पास छोटे और मझोले कारोबारियों के 150 प्राइम प्रोडक्ट की खरीदारी करने का मौका भी होगा.

इसमें खादी (Khadi) के ब्यूटी प्रोडक्ट, हार्वेस्‍ट बोल (Harvest Bowl) के बेहतरीन ग्लूटन-फ़्री प्रोडक्ट, Orka के हाई बैक चेयर, Kapiva के इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले आयुर्वेदिक जूस, Osaka के सहायक उपकरण शामिल होंगे.

Leave a Reply