DRDO की एंटी-कोविड दवा की कीमत, कैसे काम करती हैं यह दवा,जानिए सभी अहम जानकारियां

हेल्थ
DRDO की एंटी-कोविड दवा की कीमत, कैसे काम करती हैं यह दवा,जानिए सभी अहम जानकारियां
DRDO Anti- Covid-Drug 2DG treat covid 19

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG : DRDO की एंटी-कोविड दवा क्या है, कैसे काम करती हैं, एवं दवा की कीमत,जानिए सभी अहम जानकारियां

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG treat covid 19 availability dosage price : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है वही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक राहत की खबर भी सामने आ रही है। शनिवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से एक नए ड्रग का निर्माण करके तैयार किया गया

जिसका अप्रूवल मरीजों को इमरजेंसी के तौर पर देने के लिए कर दिया गया है। इस ड्रगको नाम दिया गया है एंटी कोविड ड्रग। इसे साइंस की भाषा में 2dg के नाम से भी जाना जा रहा है। इसके लॉन्च का अप्रूवल भारत सरकार द्वारा प्राप्त हो जाने के बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के लिए DRDO की एंटी Covid – 19 दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च कर दी है । 

Read this : Coconut Water Benefits In Covid-19: कोरोना काल में जानें नारियल पानी फायदे

कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और AIIMS के डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। 2DG पहली ऐसी दवा है, जिसे एंटी-Covid दवा कहा गया है।

Covid महामारी के खिलाफ लड़ाई में इस दवा को एक गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि ये अस्पताल में भर्ती मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करती है और ऑक्सीजन सपोर्ट को भी कम करती है। जानिए 2 DG के बारे में सब कुछ

अब यह कैसे दिया जाएगा और किन मरीजों को दिया जाएगा और कितनी मात्रा में दिया जाएगा इन सब बातों की जानकारी आपको sangeetaspen.com के इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।

2dg किन मरीजों के लिए है -2dg Medicine for Corona


जैसा कि इन दिनों रात – दिन खबरे आ रही हैं। कि कोविड पॉजिटिव मरीजों में ऑक्सीजन की कमी से वे दम तोड़ रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर ही इस दवा को तैयार किया गया है। मुख्य रूप से यह दवा केवल इमरजेंसी के समय पर ही किसी मरीज को दी जाएगी।

जिन व्यक्तियों में कोरोना बहुत बुरी तरह संक्रमित कर चुका है। और उन्हें काफी हद तक नुकसान पहुंचा चुका है तथा उन में ऑक्सीजन की कमी भी पाई जा रही है ऐसे लोगों को आपातकालीन स्थिति में यह ड्रग दिए जाने का अप्रूवल सरकार की तरफ से मिला है। क्योंकि यह ड्रग बहुत हैवी डोज वाला है

जिसे केवल इंसान की जान बचाने के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना की प्रारंभिक और माध्यमिक स्थिति में है तो उस व्यक्ति को यह दवाई नहीं दी जाएगी।

Read this : Immunity Booster Drink : जानिए कोरोना से बचाने वाले हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG : कोरोना मरीजों को कैसे दी जाएगी

कोविड-19 (Covid -19) कंट्रोल करने के लिए पहले एक दवाई बनाई गई जिसे इंजेक्शन के रूप में देश के सभी लोगों को दिया जा रहा है। परंतु यह जो ड्रग तैयार किया गया है यह एक ओरल ड्रग है जो एक पाउडर के रूप में होगा

जिसे पानी में घोलकर मरीज को पिलाया जाएगा। वैज्ञानिकों ने ऐसी जानकारी दी है कि ड्रग को कैंसर की ट्रीटमेंट के लिए तैयार किया गया था परंतु इसका इस्तेमाल अब कोविड पेशेंट को बचाने के लिए किया जाएगा।

DRDO की एंटी-कोविड दवा की कीमत, कैसे काम करती हैं यह दवा,जानिए सभी अहम जानकारियां
DRDO Anti- Covid-Drug 2DG

2 dg दवा की मात्रा kya hogi -2 dg Drug Dose

यह मरीज की उम्र एवं उसकी मेडिकल कंडीशन के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें कितनी मात्रा में मेडिसिन दी जाएगी. हालांकि drdo वैज्ञानिकों ने डॉक्टर की सलाह के बिना एवं इसका ज्यादा मात्रा में सेवन न करने की चेतावनी भी दी है।

2 dg कैसे काम करेगी -2dg Medicine Work


वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दवा ग्लूकोस का ही एक सब्सिटयूट है. जिसकी संरचना ग्लूकोस की तरह ही है. दरअसल कोरोना के वायरस शरीर में घुसने के बाद पनपने के लिए ग्लूकोस की आवश्यकता होती है, जोकि उनके उस व्यक्ति के शरीर से मिलता है.

Read this : Immunity Booster dates : खजूर से दूर करें कोरोना संक्रमण के कारण हुयी कमजोरी

जब यह दवा उस व्यक्ति के शरीर में जाकर उसकी कोशिकाओं में मिलती है, तो कोरोना कंफ्यूज हो जाते हैं, और ग्लूकोस की जगह पर उस दवा का सेवन करने लगते हैं. जिससे ये वायरस कमजोर पड़ने लगते हैं और इससे उनका निर्माण भी बंद हो जाता है. और फिर धीरे धीरे ये खत्म हो जाते है.

2 dg दवा का निर्माण एवं 2 DG का साइंटिफिक नाम


Drug 2-deoxt-D-glucose है। इस ड्रग को इस्तेमाल करने का अप्रूवल केवल इमरजेंसी की स्थिति के लिए ही मिला है। डीआरडीओ के बहुत सारे लैब भारत देश में बने हुए हैं परंतु मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) लैब डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज जो हैदराबाद में स्थित है के साथ मिलकर इस ड्रग को तैयार किया है।

इस ड्रग को बनाने की शुरुआत कोरोना की पहली लहर के दौरान ही कर दिया गया था। पिछले साल अप्रैल के दौरान ही इसे बनाना प्रारंभ कर दिया गया था। INMAS लेबोरेटरी में इस ड्रग के ऊपर एक्सपेरिमेंट प्रारंभ कर दिए गए थे और इसमें सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी (CCMB) हैदराबाद लेबोरेटरी के साइंटिस्ट को भी शामिल किया गया।

Read this : Immunity Booster : कोरोना वायरस के खिलाफ Immunity Boost के टिप्स

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG दवा का ट्रायल – 2 dg Drug Trial


इस रिसर्च के दौरान यह जानने की कोशिश की गई कि यह ड्रग कोविड-19 के वायरस को हराने में सक्षम है भी या नहीं। एक्सपेरिमेंट की बाद यह बात सामने आई कि यह ड्रग SARS-CoV-2 virus को हराने में सक्षम है। इस ड्रग का फेस टू ट्रायल में से लेकर अक्टूबर 2020 के दौरान किया गया

जिसमें पाया गया यह कोविड पेशेंट के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और उनको बेहतर बनाने में सक्षम है। ड्रग को ट्रायल लेने की दूसरी प्रक्रिया का पहला चरण 6 हॉस्पिटलों में किया गया

जिसके बाद दूसरे चरण में पूरे देश के 11 हॉस्पिटल शामिल किए गए। फेस टू का ट्रायल लगभग 110 मरीजों पर किया गया। इस पूरे ट्रायल के बाद यह बात सामने आई कि इस ड्रग में कोविड पेशेंट की जान बचाने के काफी बेहतर रिजल्ट है।

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG दवा के लिए सरकार की मंजूरी


अक्टूबर के महीने में यह बात सामने आई कि इस ड्रग का ट्रायल जिन पेशेंट पर किया जा रहा है वह ढाई दिन में कोरोना से ठीक हो जा रहे हैं। इस ड्रग के तीसरे ट्रायल में दिसंबर से लेकर मार्च 2021 तक 220 पेशंट पर इसको ट्राई किया जिनमें 27 कोविड हॉस्पिटल जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित हैं उन को शामिल किया गया।

Read this : Coronavirus In India : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इम्यूनिटी कमजोर करने वाली चीजों से बनाये दुरी

यह ट्रायल मार्च में ही खत्म हुआ और यह बात सामने आई कि जिन पेशेंट को ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है वह सभी इस ड्रग की मदद से 3 दिनों के अंदर स्वस्थ हो गए।

उसके बाद इसका एक छोटा सा ट्रायल 65 साल से ऊपर के व्यक्तियों पर भी किया गया कि उन पर यह ड्रग असरदार है या नहीं। प्राइम की सफलता के बाद 1 मई 2021 को इस ड्रग को कोविड-19 के मरीजों को पिलाने की परमिशन सरकार की तरफ से दे दी गई लेकिन सिर्फ आपातकालीन स्थिति के लिए ही।

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG दवा की कीमत – 2 dg Drug Price

अब तक सरकार एवं DRDO के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की गई है जिसमें इसकी कीमत के बारे में कहा गया हो. यह दवा की उत्पादन एवं डोज पर निर्भर करती है. यह दवा की कीमत बहुत जल्द निर्धारित करके बाजार में आ जाएगी.

हालांकि INMAS के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर चंदना ने कहा है कि दवा की कीमत डॉ रेड्डीज की तरफ से तय की जाएगी, जो वैक्सीन की खुराक का निर्माण कर रहे हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि जेनेरिक मोलिक्युल से बनने के कारण यह दवा ज्यादा महँगी नहीं होगी. यह दवा एक पाउडर फोम में है तो इसके एक पाउच की कीमत 500 से 600 रूपये तक हो सकती है।

यह दवा की कीमत बहुत जल्द निर्धारित करके बाजार में आ जाएगी. हलाकि INMAS के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर चंदना ने कहा है कि दवा की कीमत डॉ रेड्डीज की तरफ से तय की जाएगी, जो वैक्सीन की खुराक का निर्माण कर रहे हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि जेनेरिक मोलिक्युल से बनने के कारण यह दवा ज्यादा महँगी नहीं होगी. यह दवा एक पाउडर फोम में है तो इसके एक पाउच की कीमत 500 से 600 रूपये तक हो सकती है।

DRDO Anti- Covid-Drug 2DG दवा की उपलब्धता – 2 dg Drug Availability

इस दवा की अवैलाबिलिटी (Availability) की बात करें, तो यह दवा एक जेनेरिक दवा है जिनमें ब्रांडेड दवाओं जैसे भी गुण मौजूद होते हैं. लेकिन इनकी पैकेजिंग, रंग एवं तरीके में अंतर हो सकता है. ब्रांडेड दवाई बनाने वाली कंपनी से लाइसेंस लिए उस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग नहीं की जा सकती है.

और इसके लिए पैसा भी बहुत लगता है. किन्तु जेनेरिक दवाइयों में ऐसा नहीं है. इसलिए इसका उत्पादन कोई भी कंपनी कर सकती है. और उत्पादन अधिक होने से यह जल्द ही सब जगह उपलब्ध हो जाएगी।

यह एक ऐसे प्रकार का ड्रग है जिसे डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लिया जा सकता है और केवल डॉक्टर ही इस बात का निर्धारण करेंगे कि किस मरीज को यह दवा दी जा सकती है और किस मरीज के लिए यह सक्षम नहीं है।

इसलिए इस पूरी जानकारी में हम आप को सबसे मुख्य बात यह बताना चाहते हैं कि यदि आपको इस ड्रग की उपलब्धता जानी है या फिर आपका कोई भी रिश्तेदार या दोस्त कोविड की भयानक और आपातकालीन स्थिति से गुजर रहा है तो उसे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें और इस ड्रग के सेवन के लिए डॉक्टर से सलाह लें।

FAQ


Q : कोरोना महामारी से निजात पाने वाले ड्रग का क्या नाम है?
Ans : 2 DG का साइंटिफिक नाम Drug 2-deoxt-D-glucose है।


Q : यह ड्रग्स इन मरीजों को दिया जाएगा ?

Ans : कोविड-19 आपातकालीन स्थिति से गुजर रहे मरीजों को.

Q : क्या यह ड्रग आम दवाई की दुकान पर उपलब्ध होगा ?
Ans : फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Q : क्या कोई व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित हो इस ड्रग का सेवन कर सकता है ?
Ans : डॉक्टर की सलाह के बिना इस ड्रग का सेवन किसी भी व्यक्ति के लिए निषेध है.

Q : 2 dg दवा कब से मिलनी शुरू होगी ?
Ans : मई 2021 से यह चूर्ण मरीजों को देनी शुरू हो सकती है.

Q : 2 dg दवाई बनाने का सामान भारत में उपलब्ध है या इसे विदेश से आयात करना होगा ?
Ans : ग्लूकोज ऐनेलॉग दवा होने के कारण इसमें उपयोग होने वाला सारा कच्चा माल भारत में उपलब्ध है.

Q : 2 dg दवा क्या गभीर मरीजों के लिए कारीगर होगी ?
Ans : यह दवा का ट्रायल हल्के मध्यम और गंभीर सभी पर किया गया है. इसलिए यह सभी के लिए कारीगर होगी.

Q : कोरोना दवा का नाम
Ans : 2DG लॉन्च भारत सरकार द्वारा

Q : दवा को तैयार किसने किया
Ans : INMAS and CCMB

Q : DRDO Anti- Covid-Drug 2DG लॉन्च तारीख
Ans : 1 मई 2021

Q : 2DG का फुल फॉर्म
Ans : Drug 2-deoxt-D-glucose ड्रग बनाने की प्रक्रिया प्रारंभिक समय अप्रैल 2020

Q : किसे दिया जाएगा DRDO Anti- Covid-Drug 2DG
Ans : आपातकालीन कोविड पॉजिटिव मरीजों

Q : Drug 2DG Corona Covid -19 Medicine दवा की जानकारी
कोरोना दवा का नाम
Ans : 2DG ka full form Drug 2-deoxt-D-glucose

Q : 2 dg दवा का पूरा नाम
Ans : Deoxt-D-Glucose है. जोकि drdo के INMAS एवं CCMB लैबोरेट्रीज में तैयार की गई है. यह लैबोरेट्रीज हैदराबाद में स्थित है. यह कोरोना की दवा है.

news by : moneycontrol, deepawali

image by : google 

Leave a Reply