Karwa Chauth 2022 | When is Karwa Chauth, Puja timing | karwa chauth 2022 date 13 or 14 october | जानें करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को
Karwa Chauth 2022 | When is Karwa Chauth, Puja timing | karwa chauth 2022 date 13 or 14 october | जानें करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को कब है | करवा चौथ का व्रत (Karwa chauth 2022 date and time) | करवा चौथ का शुभ मुहूर्त (Karwa chauth 2022 shubh muhurt) | करवा चौथ 2022 पूजा विधि (Karwa chauth 2022 pujan vidhi)
Karwa chauth 2022 : करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं. दिन में सामूहिक रूप से करवा चौथ की कथा सुनती हैं
और रात को चांद देखने के बाद ही उपवास खोलती हैं. इस बार करवा चौथ (Karwa chauth 2022) की तिथि को लेकर बड़ी कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 13 तारीख तो कुछ 14 तारीख को करवा चौथ मनाने की बात कर रहे हैं.
कब है करवा चौथ का व्रत (Karwa chauth 2022 date and time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ करवा चौथ (Karwa chauth 2022) का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जात इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त (Karwa chauth 2022 shubh muhurt) | करवा चौथ 2022 पूजा विधि (Karwa chauth 2022 pujan vidhi)
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त (Karwa chauth 2022 shubh muhurt)
इस साल करवा चौथ (Karwa chauth 2022) पर पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन अमृत काल में शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. इस तरह आपको पूजा के लिए कुल 1 घंटा 42 मिनट का समय मिलेगा.
इसके अलावा आप सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लग रहे अभिजीत मुहूर्त में भी पूजा कर सकेंगी.इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जा रहा है.
करवा चौथ 2022 पूजा विधि (Karwa chauth 2022 pujan vidhi)
करवा चौथ करवा चौथ (Karwa chauth 2022) के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. पहले हाथ में गंगाजल लेकर भगवान का ध्यान करें. फिर जल को किसी गमले में डाल दें.
इसमें पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाता है. इस दिन पीली मिट्टी से माता गौरी की चित्र बनाएं. उन्हें लाल चुनरी, बिंदी, सुहाग सामग्री, रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. माता को आठ पूरियों की अठावरी और हलवे का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth Vrat : करवा चौथ कब है ,व्रत की कहानी, पूजा उद्यापन विधि
इसके बाद दोपहर के समय करवा चौथ करवा चौथ (Karwa chauth 2022) के व्रत की कथा सुनें. रात को चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें और पति की लंबी उम्र की कामना करें.
इसके बाद एक छलनी लेकर चंद्र दर्शन करें और उसी छलनी से पति को देखें. आखिर में पति के हाथों से जल ग्रहण करें और व्रत खोलें. इसके बाद सास या घर में मौजूद किसी बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और सुहाग की दीर्घायु की कामना करें.
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर सास बहू को दें ऐसा गिफ्ट
FAQ:
Q : करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2022?Q : Karva चौथ का व्रत कब है 2022?(Karwa chauth 2022 date and time)
Ans : इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी.
Q : करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2022?
Ans : करवा चौथ (Karwa chauth 2022) पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जा रहा है.
Q : करवा चौथ में क्या खाना चाहिए?
Ans : करवा चौथ (Karwa chauth 2022) कि पहली रात आप दलिया या मूंग की दाल कि खिचड़ी खा सकते हैं. वहीं सुबह के समय आप गेहूं या मल्टी ग्रेन मुसली से बनी चीजें खाएं. इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा भी रहेगा और काफी हल्का फील करेंगे. व्रत के दौरान स्वस्थ रहने के लिए आप दूध से बनी चीजों का सेवन करें जैसे- दही, पनीर, छाछ या फिर शेक का सेवन कर सकती हैं.
Q : करवा चौथ का व्रत कितने बजे से शुरू होता है
Ans : इस साल (Karwa chauth 2022) का शुभ तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगी. हालांकि करवा चौथ का उपवास 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा
Q : करवा चौथ कैसे मनाया जाता है?
Ans : यह व्रत (Karwa chauth 2022) सुबह सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है. पति के सौभाग्य एवं लंबी उम्र हेतु हिंदू समुदाय की महिलाओं द्वारा प्रति वर्ष एक दिन करवा चौथ का मनाया जाता है. इस व्रत के दौरान महिलाओं को भूखे पेट अर्थात बिना जलपान ग्रहण किए बिना इस व्रत को रखना पड़ता है!
Q : पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे करें?
Ans:पहली बार करवा चौथ (Karwa chauth 2022) करने वाली नवविवाहित की सास सरगी के रूप में व्रत से पहले बहू को मिठाइयां,कपड़े और श्रृंगार का सामान देती हैं। इसके बाद वे पूरे दिन का निर्जल उपवास रखती हैं।
- Karwa Chauth Vrat 2021 : करवा चौथ कब है 2021,व्रत की कहानी, पूजा उद्यापन विधि
- Ghar par kaise sajaye Karwa Chauth thali
- सरगी क्या है,क्यों दी जाती है,सरगी का महत्व